Home » Chhattisgarh Encounter : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounter : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर घने जंगलों में हो रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है और अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक, यह मुठभेड़ तब हुई जब नक्सल विरोधी अभियान के तहत सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में नक्सलियों का एक बड़ा समूह मौजूद है। इसके बाद, करीब 500 जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया और नक्सलियों को घेर लिया। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं और सुरक्षा बलों को वहां से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। इस ऑपरेशन में और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है, और मुठभेड़ जारी है।

20 मार्च को भी बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। दोनों मुठभेड़ों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ था। इस दौरान, डीआरजी के जवान राजू ओयाम शहीद हो गए थे।

Read also Jamshedpur Homes : मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मत घबराएं, मानगो नगर निगम आएं

Related Articles