Home » जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

by The Photon News Desk
Encounter Continues JK
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर/ Encounter Continues JK:  जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दूसरे दिन भी जारी मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि दो सेना के जवान घायल हो गए। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में गुरुवार को शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि रात में शांति के बाद शुक्रवार को सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई।

Encounter Continues JK: दोनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

अधिकारियों के अनुसार, अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए सेना के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल के पास गुरुवार को एक आम नागरिक फारूक अहमद भी घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान जारी है।

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

बारामूला जिले में गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को भी चलाया। गोलीबारी गुरुवार से शुरू हुई थी। उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को सुबह फिर से गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।

READ ALSO: चुनाव के दौरान बंगाल में बवाल, फंदे से लटकी मिली BJP कार्यकर्ता की लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Related Articles