Home » झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर छात्रावास को देखकर भड़के, जानें क्या कहा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर छात्रावास को देखकर भड़के, जानें क्या कहा

by Rakesh Pandey
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर छात्रावास को देखकर भड़के
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को जमशेदपुर के डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे छात्रावास पहुंचे, जिसे देखकर वे भड़क गए। जहां-तहां छज्जा टूट कर लटका हुआ था, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। कैंपस में पहले से टूटे छज्जों का मलबा पड़ा था। बाथरूम भी जर्जर था। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिया। इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह, अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार, उपाधीक्षक डा. नकुल प्रसाद चौधरी, डा. आरके मंधान सहित अन्य उपस्थित थे।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर छात्रावास को देखकर भड़के
——————–
सुबह में एमबीबीएस छात्र मंत्री से मिलने पहुंचे थे
जर्जर छात्रावास से भयभीत छात्र रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया। कहा कि मैं दोपहर में स्थिति का जायजा लेने आऊंगा। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री लगभग तीन बजे एमजीएम मेडिकल कालेज पहुंचे। इस दौरान छात्रावास की हालत देख हैरान हो गए।
—————-
मंत्री ने कहा कि टाटा स्टील के एमडी से करुंगा बात
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौके पर उपस्थित झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के अधिकारियों को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि डीपीआर का प्रेजेंटेशन वे खुद कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ देखेंगे। ताकि किसी तरह की खामी नहीं रहे। मंत्री आडिटोरियम भी पहुंचे। वह भी जर्जर स्थिति में था। सीलिंग टूटा हुआ था। मंत्री ने कहा कि इसे आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। इसके लिए टाटा स्टील के एमडी से बात करेंगे, ताकि वहां के कंपनी के इंजीनियर आकर इसका डीपीआर तैयार करें।
————-
खेल का मैदान होगा बड़ा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कॉलेज का खेल मैदान बड़ा होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता उज्जवल नाग और एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को मैदान को और बड़ा करने और आधुनिक तरीके से विकसित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मैदान को बड़ा करने के लिए पुराने क्वार्टर को तोड़ा जाएगा। उन्होंने इसके लिए एमजीएम प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह और कार्यपालक अभियंता को जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जर्जर छात्रावास को देखकर भड़के
—————–
मंत्री ने दिया सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हर हाल में कॉलेज और छात्रावास में सारे संसाधन उपलब्ध कराएं, ताकि छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसर व चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय पर ड्यूटी आएं। ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
—————
भगवान के बाद डाक्टर का स्थान, बार-बार आंदोलन नहीं करें
इधर, स्वास्थ्य मंत्री साकची में आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सकों को नसीहत देते हुए कहा कि भगवान के बाद लोग सबसे ज्यादा भरोसा धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों पर ही करते हैं। ऐसे में मरीज व उनके परिजनों के भावनाओं को समझें। कभी-कभार मरीज उत्तेजित हो जाते हैं। वैसे स्थिति में मरीज को समझाएं। धैर्य के साथ काम करें, न की आंदोलन पर चले जाएं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान के क्षेत्रीय उप-निदेशक डा. विजय कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डा. साहिर पाल व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जीसी माझी व डा. रेणुका चौधरी उपस्थित रहे।

READ ALSO : टाटा स्टील के रन ए थाॅन में शामिल हुए 5 हजार से अधिक लाेग, हरि सिंह बने विजेता

Related Articles