रांची। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को जुर्माना लगा है। उनपर चेक बाउंस का आरोप है। इस मामले में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने अभिनेत्री पर दोबारा एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सोमवार को अमीषा पटेल के अधिवक्ता की ओर से इस मामले के गवाह अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह का प्रति परीक्षण करना था।
लेकिन अमीषा के अधिवक्ता ने गवाह का प्रति परीक्षण नहीं किया। अंतिम समय में अदालत से प्रति परीक्षण करने के लिए अगले तिथि की मांग की। उस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और प्रति परीक्षण के लिए मंगलवार की तिथि निर्धारित की।
वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर वर्ष 2018 में फिल्म मेकर अजय सिंह ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि देशी मैजिक नामक फिल्म बनाने के नाम पर उनसे अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपये लिए थे लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अजय सिंह ने पैसा वापस करने की बात कहीं तो अमीषा पटेल ने चेक दिया लेकिन वह बाउंस कर गया। अजय सिंह द्वारा फिर पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिए, लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गए।
Ameesha Patel कई फिल्मों में कर चुकी है काम
अभिनेत्री अमीषा पटेल दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनकी कई फिल्में सुपरहिट भी हुई है। इसमें कहो ना प्यार है, हमको तुमसे प्यार है, क्या यही प्यार है, हमराज, मेरे जीवनसाथी, ये है जलवा, गदर सहित अन्य शामिल हैं। अमीषा पटेल का पहला फिल्म कहो ना … प्यार है। इसी फिल्म से उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन थे। ये फिल्म काफी पसंद की गई थी। अमीषा पटेल फिल्म गदर-2 में भी काम कर चुकी हैं। ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी।
READ ALSO : दिग्गज अभिनेता Kabir Bedi को मिला इटली का सर्वोच्च नागरिक सम्मान