Home » 56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे सलमान खान के भाई Arbaaz Khan

56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे सलमान खान के भाई Arbaaz Khan

by The Photon News Desk
ARBAAZ KHAN
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। Arbaaz khan wedding: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान की जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। 56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे सलमान खान के भाई अरबाज खान। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ दूसरी शादी करेंगे। चलिए जानते हैं अरबाज और शौरा की शादी कब और कहां होने वाली है।

कब और कहां है Arbaaz Khan और शौरा की शादी

इस बड़े और खास मौके पर, शादी की रस्में Arbaaz Khan की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर होंगी। बता दे की शादी की रस्में रविवार को दोपहर से शुरू हो जाएगी। शादी मुंबई में होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में केवल घरवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे, जिसे एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में आयोजित किया जाएगा।

कहां मिले थे Arbaaz Khan और शौरा

अपने निर्देशन के लिए फेमस अरबाज खान शौरा खान के पहले जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था। अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज और शौरा खान की पहली मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में अरबाज खान भी थे। इसी फिल्म के सेट से दोनो में नजदीकियां आनी शुरू हुई थी।

पूर्व शादी और तलाक

Arbaaz Khan की यह दूसरी शादी है जो 24 दिसंबर को होने वाली है। बता दे कि अरबाज खान ने पहली शादी मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में की थी, लेकिन दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। इस पहले विवाह से उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है, जो फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहा है।

Arbaaz Khan का करियर

Arbaaz Khan ने बॉलीवुड में अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अभिनय किया है, जैसे कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘दबंग’, ‘हलचल’, ‘भागम भाग’, और ‘जाने तू या जाने ना’। उन्होंने 2012 में ‘दबंग 2’ से निर्देशन की भूमिका निभाई और उसके बाद वह फिल्म निर्माता भी बन गए। अरबाज ने वेब सीरीज ‘तनाव’ में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

READ ALSO : बिग बॉस विनर एल्विश यादव का वैष्णो देवी धाम में मारपीट का वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला?

Related Articles