Home » ‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, प्रभास के एक्शन की झलक देखकर कायल हुए दर्शक

‘सालार’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, प्रभास के एक्शन की झलक देखकर कायल हुए दर्शक

by Rakesh Pandey
Salaar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘Salaar’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वहीं उनके फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी इंतजार के बीच फिल्म Salaar का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। गौरतलब है की फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को जमकर सराहा था। भरपूर व्यूज मिले थे। पहले ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से Salaar का दूसरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ट्रेलर मचा रहे धमाल

सिनेप्रेमियों को इंतजार था कि फिल्म Salaar रिलीज हो और वे सिनेमा हॉल में जाकर मजा लें। इस इंतजार के बीच ही फिल्म मेकर्स ने Salaar का एक नया ट्रेलर जारी किया है, जिसमें प्रभास का एक्शन पैक्ड अंदाज दिख रहा है। इस ट्रेलर ने दर्शकों को फिल्म को एक नई दिशा में ले जाने का काम किया है और उनकी एक्शन से भरपूर झलक देखने का इंतजार कर रहे फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Salaar Image

2nd Trailer Salaar

Salaar:ट्रेलर में श्रुति हासन की झलक

फिल्म Salaar के पहले ट्रेलर ने तो धूम मचाया ही। लोगों को फिल्म के कुछ जबरदस्त सीन्स दिखे। वहीं दूसरे ट्रेलर में भी फिल्म स्टार प्रभास तो एक्शन में दिख ही रहे हैं, इस ट्रेलर में श्रुति हसन की भी एक छोटी सी झलक मिल रही है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

ट्रेलर से एक्साइटमेंट हुआ दोगुना

दूसरे ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों में एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर हो रहे चर्चे ने इस फिल्म के हिट होने के संकेत दे दिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और सभी दूसरे ट्रेलर की प्रशंसा कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी का झलक

ट्रेलर में एक छोटे से लड़के से लेकर सुल्तान तक की कहानी की एक झलक दर्शकों को मिल रही है। इसमें एक्शन से भरपूर, एक्साइटमेंट से भरे हुए डायलॉग और प्रभास का दमदार एक्शन पैक्ड झलक दिखाई देता है। Salaar के दूसरे ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई देता है कि सुल्तान जो भी वह उसे लाकर देता था और जो ना चाहे उसे मिटा देता था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब सुल्तान की जी हजूरी करने वाला उसका ये दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाता है। इस डायलॉग ने फैंस को एक फिल्म में होने वाले ट्विस्ट की तरफ इशारा किया है अब देखना है होगा की आखिर प्रभास की इस साल की बहुचर्चित फिल्म Salaar में क्या और कितने ट्विस्ट एंड टर्न्स होंगे।

रिलीज की तारीख और बॉक्स ऑफिस क्लैश

Salaar की रिलीज की तारीख 22 दिसंबर है, और इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त क्लैश होने का इंतजार है। एक्शन से भरपूर फिल्म Salaar कुल 2 घंटे और 55 मिनट की होगी और वहीं सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

Salaar Image

कौन-कौन हैं फिल्म में

फिल्म Salaar में प्रभास के साथ श्रुति हासन, टीनू वर्मा, और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं, जो दर्शकों को एक नए और रोमांटिक अंदाज में देखने का वादा करते हैं।

400 करोड़ से अधिक है फिल्म Salaar का बजट

जिस तरह यह फिल्म दर्शकों के बीच में चर्चाओं में बनी रही है, उसी तरह इस फिल्म का बजट भी चर्चाओं का कारण रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म का बजट 400 करोड़ से अधिक का बताया है, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। इसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू वर्मा और जगपति बाबू ने भी अपनी उपस्थिति से फिल्म को और भी रंगीन बना दिया है।

रोमांस का भी है तड़का

इससे पहले भी Salaar के प्रति तेजी से बढ़ती हुई उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म में रोमांटिक तड़के का एलीमेंट भी शामिल किया है, जिससे फिल्म की कहानी में एक नया आयाम जुड़ा है।

 

READ ALSO: Dawood Ibrahim Movies:बॉलीवुड में दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर बन चुकी हैं कई फिल्में

Related Articles