एंटरटेनमेंट डेस्क : टेलीविजन के लोकप्रिय शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का मंगलवार को 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शो में दया की भूमिका निभाने वाले उनके को-एक्टर दयानंद शेट्टी ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है। उनके निधन की खबर फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। वह पिछले कुछ दिनों में बीमार चल रहे थे।
सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का निधन कई दिनों से थे वेंटीलेटर पर
मीडिया से बात करते हुए दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश ने देर रात 12 बजकर 8 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे। दयानंद ने बताया कि दिनेश की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि दिनेश को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, बाद में दयानंद शेट्टी ने पुष्टि की थी कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था, बल्कि उनका लिवर डैमेज हो गया था। वह बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और कई दिक्कतें होने के कारण उन्हें कल ही वेंटिलेटर से हटाया गया था।
सीआईडी से बनाई थी पहचान
मालूम हो कि दिनेश फड़नीस ने 27 सालों तक इस शो में काम किया था। फ्रेडरिक्स शो में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे। दिनेश ने साल 1998 से 2018 सीआईडी में काम किया था। हर घर में देखे जाने वाले इस शो से दिनेश बड़ा नाम बन गए थे। जैसे ही दिनेश फडनीस के निधन की खबर सामने आई, फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा- ‘सीआईडी के मेरे फेवरेट कॉमेडी एक्टर अब नहीं रहे। बहुत दुख हो रहा है’। तो वहीं दूसरा फैन ट्वीट करता है- ‘सीआईडी मेरा फेवरेट शो था। पहले एपिसोड से आखिरी तक, सब देखे हैं। यह पहला और शायद आखिरी फैमिली क्राइम शो है। बहुत से लोगों ने उन्हें ‘खूबसूरत यादें’ देने के लिए थैंक्यू भी कहा है।
सीआईडी के अलावा इनमें किया काम
वह न केवल सीआईडी नहीं, बल्कि लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी नजर आ चुके थे। उन्होंने इस शो में कैमियो किया था। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल निभाए थे। 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में भी उनका कैमियो देखने को मिला था। 2001 में रिलीज हुई ऑफिसर में भी वो इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे।
READ ALSO : एक नए अवतार में नजर आएंगे ऋतिक रोशन, छा गया “फाइटर” का फर्स्ट लुक