Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में दो दिन पहले शर्मा बस्ती के रहने वाले दीपक मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस घटना के एक आरोपी राहुल पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। लिखा-पढ़ी करने के बाद आरोपी राहुल पंडित को जेल भेज दिया गया है।
16 जनवरी को दीपक मिश्रा पर चली थी गोली
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सावैया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को दीपक मिश्रा पर गोली चलाई गई थी। चापड़ से भी हमला हुआ था। इस घटना में दीपक मिश्रा घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दीपक मिश्रा के आवेदन पर आदित्यपुर थाने में राहुल पंडित और सुजीत शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम
एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित हुई थी। बताते हैं कि इस टीम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास छापामारी कर आरोपी राहुल पंडित को गिरफ्तार किया। राहुल पंडित आदित्यपुर के ओल्ड विद्युत नगर का रहने वाला है। पूछताछ में राहुल पंडित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि राहुल पंडित का आपराधिक इतिहास है। वह पहले भी हत्या के मामलों में जेल जा चुका है।
राहुल ने भी लगाया स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ का आरोप
राहुल का कहना है कि उसने दीपक मिश्रा के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। तब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बताते हैं कि घटना से दो दिन पहले राहुल पंडित के स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ हुई थी। आरोप है कि दीपक मिश्रा और दीपू मिश्रा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की थी। इसी के बाद राहुल ने दीपक मिश्रा के घर पर हमला बोला और उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दीपक मिश्रा पर चापड़ से हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया था। साथ ही फायरिंग भी की गई थी। कहा जा रहा है कि अगर आदित्यपुर पुलिस समय रहते मामले को सुलझा लेती तो दीपक मिश्रा पर फायरिंग की नौबत नहीं आती।

