RANCHI: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने आम जनता के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नॉन-इंश्योर्ड पर्सन्स (Non-IPs) को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है। यह फैसला केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के सतत प्रयासों से संभव हो सका है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह सुविधा ईएसआईसी के नव-स्थापित रांची और वाराणसी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत अब वह आम नागरिक भी, जो ईएसआईसी से बीमित नहीं हैं, प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्णतः निःशुल्क लाभ उठा सकेंगे।
लोगों को ये मिलेंगी सुविधाएं
नॉन इंश्योर्ड पर्सन को किसी भी प्रकार की जांच, उपचार या परामर्श के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा इलाज के दौरान दी जाने वाली दवाइयां, ड्रेसिंग मैटेरियल और आवश्यक चिकित्सा वस्तुएं ईएसआईसी रेट कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। रांची और वाराणसी के आसपास के कस्बों और शहरों से अस्पताल तक नियमित अंतराल पर शटल सेवाएं चलेंगी, जिससे मरीजों की समय पर पहुंच सुनिश्चित हो सके।
पायलट योजना के तहत मिलेगी सुविधा
यह स्वास्थ्य सेवा 31 मार्च 2026 तक पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर लागू की गई है। पहले तीन महीनों के भीतर उपयोग, सुविधा की मांग और लागत प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी। जिससे कि भविष्य में इसे स्थायी रूप से लागू किया जा सके।