Home » Delhi News : लक्ष्मी नगर में नकली पुलिस गैंग का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News : लक्ष्मी नगर में नकली पुलिस गैंग का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार

Fake Police Gang : स्पेशल स्टाफ और लक्ष्मी नगर थाने की संयुक्त कार्रवाई में लूटा गया नकद, लैपटॉप, मोबाइल और वाहन बरामद

by Anurag Ranjan
Delhi police arrests eight members of fake police gang in Laxmi Nagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पूर्वी जिले की पुलिस ने नकली पुलिस (Fake Police Gang) बनकर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने लक्ष्मी नगर में एक इंश्योरेंस पॉलिसी कार्यालय में नकली पुलिस रेड डालकर लूटपाट की थी। स्पेशल स्टाफ और लक्ष्मी नगर थाने की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर 8 आरोपियों हनी कुमार (31), सनी शर्मा (28) अंकित जैन (32), विक्रम सिंह (35), राहुल गुप्ता (27), राहुल यादव उर्फ बादम (27), अनिल कांत (33) और जीतपाल (42) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल दो कारों, लूटे गए नकद, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि 27 जून को शास्त्री पार्क निवासी सलमान (31) ने शिकायत दर्ज कराई थी, बताया था कि 26 जून को चार लोग अपने आप को स्पेशल स्टाफ का सदस्य बताकर उनके लक्ष्मी नगर स्थित इंश्योरेंस कार्यालय में घुस आए। उन्होंने सलमान का मोबाइल और लैपटॉप छीन लिया और उन्हें एक हुंडई वेन्यू कार में जबरन ले गए।

आरोपियों ने सलमान के साथ मारपीट की और फर्जी इंश्योरेंस मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 1.5 लाख रुपये ऐंठे, जिसमें 70 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। इस शिकायत के आधार पर लक्ष्मी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। 28 जून की रात को नोएडा लिंक रोड पर अपराध में इस्तेमाल हुंडई वेन्यू कार के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा गया। बाद में, दिल्ली के विभिन्न स्थानों से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल दूसरी कार होंडा सिटी, लूटी गई नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए। साथ ही, 45,000 रुपये बैंक खाते में फ्रीज किए गए। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी हनी कुमार, जो पहले सलमान का कर्मचारी था, ने निजी रंजिश के कारण सनी शर्मा को गोपनीय जानकारी दी। सनी शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई। गैंग ने पुलिसकर्मियों का रूप (Fake Police Gang) धरकर सलमान को डराया और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठे। सनी शर्मा का गाजियाबाद में एक साइबर धोखाधड़ी का रिकॉर्ड है, जबकि अंकित जैन दो अन्य आपराधिक मामलों में शामिल है। 

Read Also: Operation Milap : ऑपरेशन मिलाप ने अपने घर और परिवार से बिछड़े 168 लापता को उनके परिवारों से मिलाया

Related Articles