Home » Bihar News : बेटी की विदाई बनी पिता की अंतिम यात्रा, गया में एक घर से निकली डोली और अर्थी

Bihar News : बेटी की विदाई बनी पिता की अंतिम यात्रा, गया में एक घर से निकली डोली और अर्थी

by Rakesh Pandey
bihar news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : बिहार के गया जिले से एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में रविवार को जहां एक ओर बेटी की शादी का उल्लास था, वहीं सोमवार को विदाई के समय पिता की मृत्यु की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सिद्धनाथ सिंह नामक व्यक्ति अपनी बेटी की विदाई का भावनात्मक क्षण सहन नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

Gaya Wedding Death News : शादी की खुशी बदली मातम में

जानकारी के अनुसार, सिद्धनाथ सिंह की बेटी नेहा कुमारी की शादी 11 मई को नालंदा जिले के महानंदपुर गांव निवासी गौरव कुमार से हुई थी। शादी के लिए 7 मई से घर में रस्मों का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसमें तिलक, मटकोर, मेहंदी और मंडपाचार जैसे कार्यक्रम शामिल थे। 11 मई को बारात धूमधाम से पहुंची और शादी समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Emotional Tragedy in Gaya: बेटी की विदाई के समय आया हार्ट अटैक

बारात 12 मई की सुबह दुल्हन को लेकर नालंदा रवाना हुई। उसी दौरान समधी मिलन के समय सिद्धनाथ सिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की पुष्टि की, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धनाथ सिंह अपनी बेटी से अत्यधिक स्नेह रखते थे और उसकी विदाई का क्षण उन्हें emotionally विचलित कर गया, जो उनकी मृत्यु का कारण बना।

एक ही दिन में दो विपरीत दृश्य : डोली और अर्थी

इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है। एक तरफ विवाह की खुशियां थीं, वहीं दूसरी ओर कुछ ही घंटों के अंतराल पर बेटी की डोली के बाद पिता की अर्थी निकलने का दृश्य लोगों की आंखें नम कर गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस तरह की हृदयविदारक घटना पहले कभी नहीं देखी गई।

ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सिद्धनाथ सिंह की बेटी की शादी के बाद जब बारात दुल्हन को लेकर रवाना हुई, तभी से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। बाद में उनकी मौत की खबर ने शादी की सारी खुशियां मातम में बदल दीं।”

Gaya News Update : शादी की खुशियों में मातम का सन्नाटा

सिद्धनाथ सिंह की मौत से पूरे जैतिया गांव में मातम छा गया है। जहां एक ओर घर में शादी के गीत गूंज रहे थे, वहीं दूसरी ओर शोक गीतों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। यह घटना आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बन गई है।

Read Also- India Pakistan Tension : जम्मू-जोधपुर से भुज-राजकोट तक फ्लाइट्स रद्द, एयर इंडिया और इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से जारी की नई एडवाइजरी

Related Articles