Home » Jharkhand Death Electric Current : पलामू में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Jharkhand Death Electric Current : पलामू में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

by Rakesh Pandey
Palamu high tension wire accident, death due to high tension wire, Palamu electricity department negligence, Bindu Mehta and Bipin Mehta, Jharkhand electrical accident, Haidernagar electrical accident, Jharkhand high voltage wire death, father and son died due to electric shock, Jharkhand electricity accident news, negligence of electricity department in Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखर्जी पुल के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सेमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उनके 12 वर्षीय पुत्र बिपिन मेहता के रूप में हुई है।

हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिंदु मेहता अपने बेटे के साथ सुबह डीजल लेने बाइक से निकले थे। मुखर्जी पुल के पास अचानक एक 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार नहर पर गिरा हुआ था। जैसे ही बाइक उस रास्ते से गुजरी, दोनों उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से बिंदु मेहता और बिपिन मेहता की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बाइक भी जलकर राख हो गई।

शादी की खुशी मातम में बदली, गांव में पसरा शोक

बिंदु मेहता की भतीजी के घर उसी दिन बारात आने वाली थी। वह जेनरेटर के लिए डीजल लाने जा रहे थे, ताकि शादी के कार्यक्रमों में बिजली की व्यवस्था की जा सके। लेकिन इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। शादी का माहौल मातम में बदल गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों का आरोप : कई बार दी सूचना, फिर भी नहीं जागा बिजली विभाग

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाईटेंशन तार को लेकर बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई मरम्मत या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए। इसी लापरवाही का नतीजा है कि दो लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक, कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार और थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया। वहीं स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।

बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी इस घटना को गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सड़क क्रॉसिंग पर तारों को सुरक्षित करने के लिए जाली लगाने का प्रावधान होता है, लेकिन यहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read Also- Jharkhand News : डोभा में डूब कर दो मासूम बच्चों की हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

Related Articles