धनबाद : धनबाद के घनुडीह स्थित बीसीसीएल कोलयरी के ओल्ड क्वयारी स्क्रैप में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गया। आग काफी तेज थी। जिस वजह से भीषण आग की लपटें काफी ऊची उठने लगी। देखते ही देखते ही पूरा क्षेत्र काले धुंवे से भर गया। इन भीषण आग में लाखों रुपये के स्क्रैप के जलने की बात कही जा रही है।
घटना की सूचना बीसीसीएल कर्मियों ने स्थानीय प्रबंधन को दी। इसके बाद बीसीसीएल की दमकल वाहन मौके पर पहुची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी घंटो से मसक्कत कर रहे है। वहीं आग लगने के कारणों की जानकारी देते हुए बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यहां रखे बड़े वाहनों के स्क्रैप में शायद किसी बच्चे ने आग लगाई है। फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।