Home » Union Budget 2024 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, टिकीं सबकी निगाहें

Union Budget 2024 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, टिकीं सबकी निगाहें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Finance Minister Nirmala Sitaraman:  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। यह लगातार 7वीं बार होगा जब वे संसद के पटल पर बजट पेश करके दिवंगत मोरारजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। इसीलिए सभी की निगाहें वित्त मंत्री द्वारा की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं पर टिकी हुई हैं।

खासतौर पर किसान बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं, क्योंकि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी। इस दौरान रेलवे, इनकम टैक्स स्लैब, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन आदि को लेकर की भी बड़ी घोषणाएं की जाने की उम्मीदें हैं।

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट से पहले निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए बजट पेश करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। शानदार बजट के लिए निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं। वहीं केंद्रीय बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह बजट पीएम मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर आधारित होगा।

– इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपये के कवर को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किए जा सकता है।

– किसान सम्मान निधि की राशि सालाना 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये की जा सकती है।

– इलेक्ट्रोनिक व्हीकल पर मिल रही सब्सिडी को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही वर्तमान में कार पर 3 लाख रुपये तो टू-व्हीलर पर 15 हजार रुपये की छूट केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है।

– होम लोन के ब्याज पर छूट बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में 1.5 लाख तक करमुक्त है। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख तक किया जा सकता है।

Related Articles