Home » सलमान के बाद SRK को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

सलमान के बाद SRK को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

एफआईआर के अनुसार, कॉल करने वाले ने कहा है कि यदि 50 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।  

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबईः सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड किंग खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। किंग खान को किसी फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया। इस अफवाह की जांच के लिए महाराष्ट्र की पुलिस रायपुर पहुंच चुकी है। हांला कि रायपुर पुलिस की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

50 लाख रुपये की मांग

खबर है कि शाहरूख खान को फैजान नाम के शख्स ने कॉल किया, जिसमें उसने किंग खान को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर के अनुसार, कॉल करने वाले ने कहा है कि यदि 50 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।  

बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था कॉल

खबरों के अनुसार, यह धमकी भरा कॉल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में आय़ा था। जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 (4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने कॉलर का फोन सर्विलांस पर डाला, जिससे पता चला कि फोन छतीसगढ़ के रायपुर से आया था। इशके बाद पुलिस की एख टीम रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।  उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग तक की जा चुकी है।

Related Articles