आदित्यपुर : आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित इच्छापुर मैदान के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास मंगलवार दोपहर को सूखे पत्तों में आग लगने के कारण एक भीषण हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे किसी व्यक्ति ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास स्थित खाली भूखंड में सूखे पत्तों को जलाया, जिसके कारण अचानक आग फैल गई।
यह आग इतनी विकराल हो गई कि पास में खड़ी एक बाइक में भी आग लग गई और बाइक जलने लगी। इसके बाद आग झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन तक पहुँच गई, जिससे बैंक की इमारत को भी नुकसान हुआ। बैंक के पास स्थित जिंदल कंपनी के रखे गए पाइपों में भी आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग घबराए हुए थे। तत्काल आग की सूचना झारखंड अग्निशमन दल को दी गई, और घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग ने गंभीर रूप से बैंक भवन और पास खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया, लेकिन शुक्र है कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
आग कैसे लगी पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है। लेकिन यह घटना सूखे पत्तों को जलाने से शुरू हुई, जिससे आसपास की वस्तुओं में भी आग लग गई। आग बुझने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।