देवघर : झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के पास रविवार देर शाम हुई गोलीबारी की घटना ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दहला दिया। मंदिर के सिंहद्वार के पास स्थित नरौने परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई। गोलियां चलने के कारण वहां भगदड़ मच गई। घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।
जमीन विवाद को बताया जा रहा कारण
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नरौने परिवार के दो पक्षों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर पहले गाली-गलौज और फिर फायरिंग हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, और गोलीबारी से बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए।
पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ्तारी
सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गोली चलते ही मंदिर परिसर में मची भगदड़
चश्मदीदों के अनुसार गोली चलते ही श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। लोग मंदिर के गेट से इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान नरौने परिवार का एक सदस्य झगड़े को रोकने की कोशिश में घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
देवघर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। विशेष रूप से बाबा मंदिर जैसे संवेदनशील और धार्मिक स्थलों के पास गोलीबारी जैसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए।