Home » Bokaro Facebook Friendship Case : भेंडरा में महिला मित्र से मिलने आया फिरोजाबाद का युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Bokaro Facebook Friendship Case : भेंडरा में महिला मित्र से मिलने आया फिरोजाबाद का युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Bokaro Facebook Friendship Case : ग्रामीणों ने नए चेहरे और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए युवक से पूछताछ की। सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

by Dr. Brajesh Mishra
RAPE ARREST
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : जिले के नावाडीह प्रखंड में बुधवार को फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवती से मिलने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भेंडरा गांव पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोपी मो. शकील दोपहर लगभग चार बजे भेंडरा गांव पहुंचा, जहां वह अपने महिला मित्र से मिलने और उसे अन्यत्र ले जाने की योजना बना रहा था।

ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की

ग्रामीणों ने नए चेहरे और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए युवक से पूछताछ की। सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर नावाडीह थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों की गिरफ्त से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में प्राथमिक उपचार के लिए ले गई। जहां डॉ. संतोष कुमार ने प्राथमिक इलाज किया और पुलिस युवक को अपने साथ थाने लेकर पूछताछ कर रही है।

झांसे में लेने के लिए छिपाया था धर्म

जानकारी के अनुसार, मो. शकील ने फेसबुक के जरिए भेंडरा की एक युवती को अपने झांसे में लिया और उससे प्यार करने लगा। इस दौरान उसने अपना धर्म भी युवती से छिपाया। युवक ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए लंबी दूरी तय कर युवती से मिलने भेंडरा पहुंचा। युवक युवती को लेकर बाहर जाने की फिराक में था, तभी ग्रामीणों को संदिग्ध गतिविधि का पता चला।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवती और उसके परिजन की ओर से नावाडीह थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Read Also: Bokaro News : नावाडीह में पागल कुत्ते के हमले में 10 लोग जख्मी, बेहतर इलाज के लिए 2 सदर अस्पताल रेफर

Related Articles

Leave a Comment