Home » Hit-And-Run: पहले सिपाही को रौंदा, फिर 10 मीटर तक घसीटा

Hit-And-Run: पहले सिपाही को रौंदा, फिर 10 मीटर तक घसीटा

कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को फटकार लगाई थी, लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को ही टक्कर मार कर तेजी से भाग निकला।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात करीब 2.15 बजे वीणा एन्क्लेव के पास एक कार चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे कांस्टेबल को कथित तौर पर टक्कर मार दी। यही नहीं इसके बाद करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा जिसके कारण कांस्टेबल संदीप (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को फटकार लगाई थी, लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को ही टक्कर मार दी।

पुलिस की ओर से जारी किया गया बयान
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जब संदीप ड्यूटी के दौरान सादे कपड़ों में नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे। संदीप ने देखा कि कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा है तो कांस्टेबल ने चालक को ऐसा न करने के लिए फटकार लगायी थी। इसके बाद चालक ने गुस्से में वाहन की गति और बढ़ा दी और कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। यही नहीं आरोप है कि टक्कर मारने के बाद वह करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

पुलिस ने बताया गया कि कांस्टेबल संदीप को पहले सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। बाद में संदीप को पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदीप ने कार चालक से वाहन की रफ्तार धीमी करने के लिए इशारा किया था। संदीप के सिर में चोटें आईं थी जिससे कारण उसकी जान चली गयी।

न्याय संहिता की धारा 103 के तहत दर्ज हुआ मामला
इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की तेजी से शुरू की गई है। इस घटना के बाद दो लोग फरार हैं।

Read Also- 30 साल बाद खुला हत्या का राज : हाथरस में मिला कंकाल

Related Articles