पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा स्थित शकील आलम के घर में छापेमारी कर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साइबर अपराध में उपयोग किए गए विभिन्न कंपनियों के 59 पीस मोबाइल, वाईफाई राउटर, 17500 नगद, विभिन्न कंपनियों के एक दर्जन मोबाइल चार्जर, विभिन्न बैंकों का 11 एटीएम कार्ड, दो बाइक, विभिन्न कंपनियों का 82 पीस सीम कार्ड, चेन व एक्सिस बैंक का चेकबुक बरामद किया है।
साइबर अपराध में पांच धराए 59 मोबाइल जब्त
पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलियाडांगा स्थित एक घर में कुछ युवक साइबर अपराध जैसी गतिविधि कर रहे हैं। एसपी ने छापेमारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह, शुभम कुमार, संतोष कुमार, जाफर आलम, सअनि अनिल कुमार सिंह व भीम रजक दलबल के साथ बलियाडांगा स्थित शकील आलम के घर पर छापेमारी कर गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय थाना के चरकमारा गांव निवासी दिलीप कुमार दास, भेरेनमांडा गांव निवासी चंदन कुमार वर्मा, देवघर जिला अंतर्गत मारगोमुंडा गांव गौरत तिवारी, तांतीपाड़ा निवासी पवन कुमार व गृह मालिक शकील आलम को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा तीन आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए।
शकील का महेशपुर में चलता है किराना दुकान
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को पता चला कि जिस घर में साइबर अपराध का खेल चलता है वह घर शकील आलम का है। महेशपुर आंबेडकर चौक के पास शकील रहता है। उसका बड़ा सा किराना दुकान भी है। एसपी ने बताया कि बलियाडांगा में उन्होंने घर बना रखा है। शकील सबकुछ जानते थे। उन्हें ठगी के राशि का एक हिस्सा मिलता था। इसी शर्त पर शकील ने घर किराए पर दिया था। पुलिस ने आंबेडकर चौक के पास शकील के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पुलिस को सबकुछ बता दिया है।
READ ALSO : साइबर फ्रॉड पर केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जानें क्यों 70 लाख सिम कार्ड कर दिए गए सस्पेंड