Home » फार्च्यूनर वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

फार्च्यूनर वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

by Rakesh Pandey
फार्च्यूनर वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) साहिबगंज : गोविन्दपुर एक्सप्रेस हाइवे पर सुरजबेडा गांव के समीप शनिवार को एक फार्च्यूनर वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची शिवन्ति मुर्मू की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण इस मार्ग पर घंटो आवागमन बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार सुरजबेडा गांव के माइकेल
मुर्मू की पुत्री शिवन्ति मुर्मू आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर छुट्टी होने के बाद कई बच्चियों के साथ घर आ रही थी। इसी बीच दुमका की ओर से आ रही एक काले रंग की फार्च्यूनर गाड़ी का चालक बच्ची को कुचलते हुए भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन के चालक ने बच्ची का सिर कुचल दिया। जिसकी वजह से बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

फार्च्यूनर वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

घटना के पश्चात सुरजबेडा के ग्रामीण आक्रोशित होकर मध्य विद्यालय व आंगनबाड़ी के समीप सड़क पर लकड़ी व शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ श्रीमान मरांडी व थाना प्रभारी अरुणिमा बागे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्वजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय व आंगनबाड़ी के समीप अभी तुरंत सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए व सूचना पट्ट लगाने की व्यवस्था करें। साथ ही स्वजन को घटना स्थल पर ही एक लाख मुआवजा राशि दें।

ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में भी पति पत्नी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी । सड़क जाम हटाने के पश्चात प्रशासन ने आज तक मुआवजा राशि नहीं दी है। इसलिए पिछला बकाया मुआवजा भी दें। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा तुरंत 10 हजार देंगे और दो दिनों के अंदर सड़क पर स्पीड ब्रेकर व सूचना पट्ट लगवा देंगे। परंतु ग्रामीण नहीं माने। सड़क जाम दो बजे दोपहर से जारी है। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर यात्री बसे व मालवाहक ट्रक फंसा हुआ है। जिससे यात्री परेशान है।

शिविर में किया हंगामा

दुर्घटना के बाद बच्ची को उठाकर उसके स्वजन 100 मीटर की दूरी पर लगे सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचे और बच्ची का इलाज कराने की मांग करने लगे। तबतक बच्ची का मौत हो चुकी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि यहां बच्ची की मौत आप लोगो की वजह से हुई है। यहां नौटंकी बंद करें और जल्द से कार्यक्रम स्थल से भागें। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश को देखकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मी भाग खड़े हुए।

READ ALSO :

कोबरा सांप से कटवाकर पत्नी और बेटी को उतरा मौत के घाट, पुलिस की गिरफ्त में आते ही खोला राज

Related Articles