Home » नंदनकानन रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

नंदनकानन रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

by Rakesh Pandey
नंदनकानन रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नंदनकानन/ दनकानन जूलोजिकल पार्क के रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दामोदर रोपवे ने आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस ध्वजारोहण समारोह में दामोदर रोपवे प्रबंधन के साइट और टेक्निकल इंचार्ज ने तिरंगा फहराया।

नंदनकानन रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाये गए इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद रोपवे प्रबंधन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों व अतिथियों को सम्मानित किया। इसके बाद रोपवे के सुरक्षा कर्मियों ने लयबद्ध तरीके से परेड किया।

नंदनकानन रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

आजादी के अमृत महोत्सव में रोपवे प्रबंधन ने रोपवे की पूरी साईट पर जगह-जगह तिरंगा को लगाया। तिरंगा से पूरे रोपवे परिसर का माहौल देशभक्तिमय हो गया। इस दौरान कई लोगों ने रोपवे का आनंद उठाया।

विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर से देश के विकास में योगदान

इस अवसर पर दामोदर रोपवे लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिषेक चमारिया ने कहा, “देश 77 वर्षों में नई ऊचाईयों की ओर बढ़ा है और अब देश में भी विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहे हैं। हमें देश पर और देश पर गर्व हैं जो सीमित संसाधनों के साथ देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। आजादी के महापर्व, इस अमृत महोत्सव में आप सभी को शुभकामनायें देता हूँ। और आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में हम विश्वास दिलाते हैं की हम रोपवे के विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से देश के विकास में योगदान देते रहेंगे।“

READ ALSO : सनी देओल स्टारर “गदर 2” की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जानकर उड़ जायेंगे आपके होश ! जानें इस फिल्म ने 5 दिनों में कितनी कमाई की!

Related Articles