जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा यूआईएसएल के सहयोग से हॉर्टिकल्चर सोसाइटी Jamshedpur के द्वारा बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित चार दिवसीय Flower Show की शुरुआत शनिवार से हो गई। जो 26 दिसम्बर तक चलेगी। इस वर्ष फ्लावर शो को खुशहाल हो प्रकृति और घर संसार जब हम लाये फूलों की बहार थीम के साथ किया गया है।

Jamshedpur Flower Show
Flower Show के पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग गोपाल मैदान पहुंचे और फूलों का दीदार करने के साथ ही उसे खरीदते नजर आए। लोगों को इसके प्रति आकर्षित करने के लिए आयोजन समिति द्वारा जगह-जगह सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है। जहां लोग फूलों के साथ सेल्फी लेते दिखे।
पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से भी आए हैं नर्सरी के फूल:

Jamshedpur Flower Show
इस फ्लॉवर शो में देश के विभिन्न राज्यों के फूलों के प्रेमी अपने नर्सरी को लेकर यहां इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिए, कालिमपोंग से पांच उड़ीसा से चार पश्चिम बंगाल से 7 और जमशेदपुर से लगभग 17 नर्सरी ने भाग लिया। इस Flower Show में फूलों के अलावा विभिन्न प्रकार के मौसमी सब्जी के पौधे आकर्षण के केंद्र है।
₹10 रखा गया है एंट्री शुल्क:
वही इस Flower Show का मूल्यांकन करने के लिए देशभर से प्रख्यात बागवानी विशेषज्ञ भी शामिल हुए हैं, जो इसका जज करेंगे। फ्लॉवर शो में स्कूली बच्चों को विशेष कर छूट दी जा रही है। वहीं इस बार भी फ्लावर शो का इंट्री शुल्क मात्र ₹10 रखा गया है। शो के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए

Jamshedpur Flower Show
READ ALSO: झारखंड पुलिस कांस्टेबल में निकली 4919 पदों पर भर्ती, 14 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि