Home » विदेश में व्यापार विस्तार का झांसा देकर बंटी-बबली की जोड़ी ने कारोबारी से ठगे 13 लाख

विदेश में व्यापार विस्तार का झांसा देकर बंटी-बबली की जोड़ी ने कारोबारी से ठगे 13 लाख

Delhi Crime News: कनाडा की एचएसएम सर्विस नामक कम्पनी का हवाला देते हुए कहा कि तेजेन्द्र को कनाडा की एलएमआईए स्कीम के तहत रजिस्टर्ड कराया जाएगा, जिससे उन्हें वीजा और व्यापार की अनुमति मिल जाएगी।

by Reeta Rai Sagar
jamshedpur fraud
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्लीः विदेश में कारोबार फैलाने की चाह रखने वाले एक दिल्ली के कारोबारी से बंटी-बबली जोड़ी ने 13.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने खुद को इमिग्रेशन एक्सपर्ट बताते हुए कनाडा में व्यापार और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। अशोक विहार थाना पुलिस ने पीड़ित तेजेन्द्र सिंह सभरवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह सभरवाल जनकपुरी इलाके में रहते हैं और उनका इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बनाने का व्यवसाय है। उनकी कम्पनी लाजपत राय मार्केट, चांदनी चौक में रजिस्टर्ड है। तेजेन्द्र ने बताया कि वह 2018 से विदेश में व्यापार फैलाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने गूगल पर ग्लोबल एडवाइजरी सर्विस नाम की एक कम्पनी का संपर्क नंबर प्राप्त किया।

जल्द ही सुकृति अनरेजा और यश कंसल नामक दो लोगों ने उनसे संपर्क किया और खुद को इमिग्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कम्पनी का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने कनाडा की एचएसएम सर्विस नामक कम्पनी का हवाला देते हुए कहा कि तेजेन्द्र को कनाडा की एलएमआईए स्कीम के तहत रजिस्टर्ड कराया जाएगा, जिससे उन्हें वीजा और व्यापार की अनुमति मिल जाएगी।

आरोपियों ने कनाडा के वैंकूवर में जीपी सेंडाई आईएनसी नाम की एक फर्जी कम्पनी में नौकरी का प्रस्ताव देकर विश्वास दिलाया और ईमेल के माध्यम से तेजेन्द्र से एचएसएम सर्विस के बैंक अकाउंट में 13,23,140 ट्रांसफर करवा लिए। रकम लेने के बाद आरोपियों ने कोई काम नहीं किया और पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करने लगे।

शंका होने पर तेजेन्द्र ने कनाडा में शिकायत की और जांच कराई, जिसमें सामने आया कि दी गई कम्पनी कनाडा में पंजीकृत ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: Ranchi BJP leader bail hearing : मारपीट मामले में विचाराधीन भाजपा नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई 8 अगस्त को

Related Articles