Home » तालाब में समा गए दादी-पोती सहित परिवार के चार सदस्य, सीतामढ़ी में बड़ा हादसा

तालाब में समा गए दादी-पोती सहित परिवार के चार सदस्य, सीतामढ़ी में बड़ा हादसा

परिवार के सदस्य गांव के तालाब में नहाने गए थे। तालाब की सतह पर अत्यधिक फिसलन थी, जिसके कारण इनमें से एक सदस्य डूबने लगा तो बाकी ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी कोशिश में सभी चार लोग डूब गए।

by Rakesh Pandey
bihar-news-4-people-of-same-family-died-drowned-in-bagmati-river-in-sitamarhi- bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, भावुक हुए बिना नहीं रह सका। इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा बेला थाना क्षेत्र के उसरैना टोला मोहनपुर गांव में गुरुवार की दोपहर हुआ, जब परिवार के लोग तालाब में नहाने गए थे।

तालाब में नहाने के दौरान हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतकों में तीन छोटी बच्चियां नाजिया खातून (13), नासरीन खातून (8) और जैनव खातून (6) के अलावा कमरुद्दीन अंसारी की सगीरा खातून (60) शामिल हैं। जब तालाब से चारों के शव बरामद किए गए, तो पूरे गांव में मातम छा गया।

एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चली गई जान

इस्लाम अंसारी, सगीरा के पति ने बताया कि परिवार के सदस्य गांव के तालाब में नहाने गए थे। तालाब की सतह पर अत्यधिक फिसलन थी, जिसके कारण इनमें से एक सदस्य डूबने लगा। बाकी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में सभी चार लोग डूब गए। इस्लाम ने कहा कि जब मैं घर आया तो घर पर किसी को न पाकर तालाब की ओर गया। वहां चारों का शव देखकर मैं चिल्लाया और स्थानीय लोगों ने मदद की।

पुलिस ने निकलवाए शव, परिजनों से पोस्टमार्टम कराने से किया इन्कार


थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को तालाब में चार लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला गया। हालांकि, पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजने की प्रक्रिया शुरू करने पर परिजनों ने इससे इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। सभी शवों को कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read Also -Palamu Road Accident: पलामू में मातम में बदल गईं खुशियां, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटने से 4 की मौत

Related Articles