Home » Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में कार से एक करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, चार गिरफ्तार

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में कार से एक करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, चार गिरफ्तार

नशे के कारोबारी मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर मुजफ्फरपुर आए थे। इससे पहले भी वे कई बार नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर चुके हैं। इस बार माल की डिलीवरी से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

by Rakesh Pandey
bihar-crime-news-report-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर : बिहार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

तस्करों के पास से नकद व डिजिटल तराजू बरामद

पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन लाख रुपये नकद, एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल फोन और नशा तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।

संदिग्ध गतिविधि देख की गई छापेमारी

पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस इलाके में नियमित गश्त कर रही थी। जंक्शन के पास तीन संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वे घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने दो युवकों को मौके पर दबोच लिया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा।
तलाशी के दौरान जब्त किए गए पैकेट की DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) से जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि उसमें ब्राउन शुगर मौजूद थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे नेटवर्क का पता लगाकर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की पहचान

पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें जयप्रकाश कुमार (उम्र 23 वर्ष), निवासी शीतलपट्टी, थाना चिरैया, जिला पूर्वी चंपारण, मुकेश कुमार, (उम्र 25 वर्ष), निवासी मधुबन, जिला पूर्वी चंपारण, अंकित कुमार, निवासी कृष्णा ब्रह्मपुर, जिला बक्सर व संतोष कुमार गुप्ता, निवासी कोठी, जिला गया निवासी शामिल हैं। इन चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मणिपुर से लाई जा रही थी नशे की खेप

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर मुजफ्फरपुर आए थे। इससे पहले भी वे कई बार नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर चुके हैं। इस बार उनका उद्देश्य गया जिले में माल की डिलीवरी करना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Read Also- Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार

Related Articles