-वाट्सएप पर लिंक भेज कर लेते थे मोबाइल फोन हैक, तीन आरोपित गिरफ्तार
कोडरमा: Fraud Cutting Electricity connection : अपराधी लोगों ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इसी तरह क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का गिरोह मरकच्चो थाना क्षेत्र में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य लोगों के मोबाइल फोन पर काल कर खुद को बिजली विभाग के कर्मचारी बताते थे।
उनसे उनका बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर वसूली करते थे। मामले की सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरावं के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने छापेमारी करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की रोहित गोस्वामी, रोहित कुमार और सतीश वर्मा निवासी जमुआ, गिरिडीह के रूप में पहचान हुई। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने कहा कि वह लोगों के मोबाइल फोन पर काल करके कहते थे कि उनका कनेक्शन काटा जा रहा है।
अगर उन्हें अपना कनेक्शन चालू रखना है तो एक मोबाइल फोन नंबर देकर संपर्क करने को कहते थे। इसके बाद वाट्सएप पर लिंक भेजते थे। उस पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल फोन हैक कर लेते थे और उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड एवं मोटरसाइकि बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में मरकच्चो थाना में मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में डोमचांच अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।