Jamshedpur News : “चलो बुलावा आया है, बाबा बैद्यनाथ ने बुलाया है” के जयघोष के साथ कदमा के ऐतिहासिक रंकणी मंदिर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा 2025 के पोस्टर का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ विमोचन किया गया। इस मौके पर संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष कांवर यात्रा 25 जुलाई, शुक्रवार को जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी, जिसमें लगभग 1000 शिवभक्त शामिल रहेंगे।
विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाया गया है। शिवभक्तों के जत्थे को बस, छोटी गाड़ी और ट्रेन के माध्यम से सुल्तानगंज भेजा जाएगा। यात्रा की अवधि आठ दिनों की होगी, जिसके दौरान कांवरिया पथ पर ठहराव के सभी स्थान पहले से आरक्षित कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पोस्टर विमोचन का उद्देश्य अधिक से अधिक शिवभक्तों को यात्रा से जोड़ना है। पोस्टर में आयोजन की पूरी जानकारी और सभी संबंधित व्यवस्थापकों के संपर्क नंबर शामिल हैं, ताकि इच्छुक भक्त सीधे संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकें।
यात्रा में स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जमशेदपुर से डॉक्टर, नर्स, आवश्यक दवाइयां और एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इस बार सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, साकची और मानगो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। सभी भक्तों के लिए एक समान ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिससे अनुशासन और एकरूपता बनी रहे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विकास सिंह के साथ दीपू सिंह, अरविंद महतो, संजय सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश वर्मा, एस. कार्तिक राव, विनोद रजक, छोटे लाल सिंह, पुष्पा सरदार, राहुल दुबे, गणेश मछुआ, नोनी मछुआ, सुखदेव मुखी, शिव साहू, सुजीत पांडे, संदीप शर्मा, प्रमोद साहू सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Read Also: झारखंड में डॉक्टरों की ड्यूटी सूची होगी संशोधित, स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा नई लिस्ट