Home » Freestyle Chess Gukesh vs Caruana : फ्रीस्टाइल शतरंज के क्वार्टर फाइनल में डी गुकेश का फाबियानो करुआना से होगा मुकाबला

Freestyle Chess Gukesh vs Caruana : फ्रीस्टाइल शतरंज के क्वार्टर फाइनल में डी गुकेश का फाबियानो करुआना से होगा मुकाबला

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैम्बर्ग (जर्मनी) : भारतीय शतरंज के सितारे डी गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में अब उनका मुकाबला अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी फाबियानो करुआना से होगा, जिन्होंने गुकेश को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना।

गुकेश का दमदार प्रदर्शन

गुकेश ने 10 खिलाड़ियों के बीच अपनी शानदार खेल से आठवें स्थान पर रहते हुए नॉकआउट चरण में जगह बनाई। हालांकि, स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेदोसेव और अमेरिका के लेवोन अरोनियन नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहे। दोनों खिलाड़ी रेपिड शतरंज नियमों के तहत खेले गए राउंड रोबिन चरण में अंतिम दो स्थानों पर रहे।

शीर्ष स्थान पर रहे अलीरेजा फिरोजा और जावोखिर सिंदारोव

फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा ने अंतिम राउंड में उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस प्रकार, फिरोजा को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में जर्मनी के विन्सेंट केमर को चुना। वहीं, सिंदारोव ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को अपना विरोधी बनाया, जबकि करुआना ने गुकेश को चुना।

नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और अब्दुसत्तोरोव का मुकाबला

एक और रोमांचक मुकाबला नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के बीच होगा, जो इस टूर्नामेंट के आकर्षण का हिस्सा है।

नॉकआउट का अनूठा प्रारूप : शतरंज 960

नॉकआउट चरण एक अलग प्रारूप में खेले जाएंगे, जो क्लासिकल शतरंज के नियमों के तहत होंगे। इस प्रारूप में प्रत्येक बाजी की शुरुआत से पहले मोहरे की स्थिति को बदल दिया जाता है, जो खेल को अधिक चुनौतीपूर्ण बनाता है। इसे शतरंज 960 या फिशर रैंडम शतरंज के नाम से जाना जाता है। इस प्रकार, खिलाड़ियों को सिर्फ उनके वास्तविक शतरंज कौशल का परीक्षण होता है, न कि प्रारंभिक स्थिति पर निर्भरता।

टूर्नामेंट की इनामी राशि और पुरस्कार

इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 7,50,000 अमेरिकी डॉलर है, जिसमें से दो लाख डॉलर विजेता को मिलेंगे। इसके अलावा, टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को डेढ़ लाख डॉलर, एक लाख डॉलर और 50 हजार डॉलर का अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। यह पुरस्कार राशि शतरंज की दुनिया के सबसे बड़े और रोमांचक आयोजनों में से एक को और भी आकर्षक बनाती है।

Related Articles