Home » गदर-2 मचा रहा ‘गदर’, सनी देओल की इस फिल्म की 400 करोड़ क्लब में एंट्री, लगातार बन रहे रिकॉर्ड

गदर-2 मचा रहा ‘गदर’, सनी देओल की इस फिल्म की 400 करोड़ क्लब में एंट्री, लगातार बन रहे रिकॉर्ड

by Rakesh Pandey
सनी देओल स्टारर गदर 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : सनी देओल स्टारर गदर 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है। फिल्म कमाई के मामले में रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को रिलीज हुए बीते दो हफ्ते बीत चुके है, बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है।

इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, अगर रफ्तार ऐसी ही रही तो गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच देगी। फिल्म 500 करोड़ क्लब में कब शामिल होगी, इसके लिए तो अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिल्म ट्रेड विश्लेषक के अनुसार फिल्म की कमाई आगे भी जारी रहेगा।

उनका कहना है कि गदर 2 के डायलॉग और सीन लोगों को सिनेमाघरों तक खींच कर ला रहा है। अनुमान है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म अच्छी कमाई करेगी। गदर 2 ने बारहवें दिन 11.50 करोड़ की कमाई की और तेरहवां दिन 10 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

शाम तक क्लेशन और ज्यादा हो जाएगा। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर है। दर्शकों ने इस फिल्म की सफलता के बाद गदर 3 बनाने की मांग कर रहे है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।

READ ALSO : ड्रामा क्वीन राखी सावंत पर पति आदिल खान दुर्रानी ने लगाए गंभीर आरोप , कहा मां की मौत के दौरान चिकन बिरयानी खा रही थी राखी! जाने क्या है सच?

बॉलीवुड में 4 सौ करोड़ कमाने वाली फिल्में

सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है। इस फिल्म ने महज 12 दिनों में ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है। हालांकि गदर 2 अभी भी लगातार कमाई कर रही है। 400 करोड़ क्लब में इससे पहले भी बॉलीवुड की फिल्में शामिल हुई है।

इस मामले में पहला नाम आता है पठान का, जिसने 12 दिनों में ही 414.50 करोड रुपए की कमाई की। वहीं गदर 2 बारह दिनों 400.70 करोड़ का कलेक्शन किया।
वहीं इसके अलावा बाहुबली-2 ने 15 दिनों में 400.30 करोड़ की कमाई किया था, केजीएफ-2 ने 23 दिनों में 401.80 करोड रुपए की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी।
गदर 2 के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी।

Related Articles