रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी बंगाल से
मोबाइल पर बात करते करते घर से दूर पहुंचने पर पांच युवकों ने किया गंदा काम
पुलिस ने त्वरित करते हुए सभी आरोपित को लिया हिरासत में
दुमकाः Gang Rape Bengali Girl: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर बंगाल से शादी में शामिल होने के लिए आदिवासी किशोरी से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों नामजद आदिवासी युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शिकारीपाड़ा के एक गांव में विवाह समारोह था। पश्चिम बंगाल की रहने वाली आदिवासी किशोरी परिवार के साथ समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। समारोह चल रहा था, तभी किशोरी के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया।
वह पंडाल से निकलकर बात बात करते हुए घर से कुछ दूर निकल गई। वहां पर पहले से एक जगह पर बैठे पांच युवकों की नजर किशोरी पर पड़ी। सभी युवक उसे उठाकर खेतों की ओर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। जाते समय युवकों ने किशोरी को धमकी दी कि अगर किसी काे कुछ बताया तो परिणाम बुरा होगा। किशोरी ने घर आने के बाद सारा घटनाक्रम स्वजनों को बताया। गुरुवार की सुबह पीड़िता ने परिवार वालों के साथ थाना जाकर सारी बात बताई। पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर गांव में दबिश देकर बारी बारी से सभी आरोपित को गिरफ्तार किया।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय महतो थाना पहुंचे और सारे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद गांव जाकर छानबीन की। देर शाम पीड़िता के बयान पर न तो मामला दर्ज हुआ था और न ही मेडिकल जांच।
किशाेरी जिस गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी, उस गांव के पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। सभी आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी बंगाल की रहने वाली है।
पीतांबर सिंह खेरवार, पुलिस अधीक्षक, दुमका