Home » ⁩Jharkhand-Bihar News : गढ़वा मंडल कारा में बंद सासाराम के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को मिली जमानत

⁩Jharkhand-Bihar News : गढ़वा मंडल कारा में बंद सासाराम के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को मिली जमानत

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhwa (Jharkhand) : बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को गुरुवार को जमानत मिल गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत का आदेश दिया।

बैंक डकैती का है आरोप

बता दें कि सत्येंद्र साह पर वर्ष 2004 में गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैंक से 10 लाख की लूटने का मामला दर्ज है, जिसमें स्थाई वारंट निर्गत हो चुका था।

20 अक्टूबर को सासाराम में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

उस मामले में रोहतास जिला की करहगर थाना पुलिस ने सत्येंद्र साह को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे विगत 20 अक्टूबर को सासाराम विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। इसके बाद करहगर पुलिस ने उन्हें गढ़वा पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद गढ़वा पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 17 दिनों के बाद आज उन्हें जमानत मिली है।

Related Articles