गयाजी : बुधवार की अहले सुबह बिहार के गयाजी शहर से एक बड़ी घटना की तस्वीर सामने आई है। महारानी ट्रैवल्स की चार बसों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बसों में भीषण आग लगी थी और वे धू-धू कर जलने लगीं।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े लोग बसों को जलते हुए देख रहे थे, जबकि आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना सुबह 3.30 बजे की बताई जा रही है। हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
गयाजी में भीषण हादसा : चार बसें एक साथ जलकर खाक, सुबह-सुबह मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
188