Home » Paytm पर ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ के जरिये लें रेलवे का कन्फर्म टिकट, जानें कैसे

Paytm पर ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ के जरिये लें रेलवे का कन्फर्म टिकट, जानें कैसे

by Rakesh Pandey
गारंटीड सीट असिस्टेंस के जरिये लें रेलवे का कन्फर्म टिकट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क, मुंबई : ऑनलाइन पेमेंट करने के सबसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप में से एक Paytm अब नई सुविधा देने जा रहा है। इस ऐप से आप ट्रेन टिकट को कन्फर्म कर सकते हैं। इसके लिए ऐप पर एक नए फीचर ‘Guaranteed Seat Assistance’ को जोड़ा गया है। इस फीचर से यूजर्स को ट्रैवल करने से पहले कन्फर्म टिकट मिल सकता है। फेस्टिवल्स के मौके पर लाखों लोग इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

क्या है ये फीचर?
Paytm की ओर लांच ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए कई ट्रेनों के विकल्प प्रदान करेगा। यह फीचर यूजर्स को सुनिश्चित करेगी कि यात्रा करने वाले लोगों (विशेषकर दिवाली जैसे त्योहारी सीजन के दौरान) को टिकटों की वेटिंग के बारे में चिंता न करनी पड़े।

गारंटीड सीट असिस्टेंस के जरिये लें रेलवे का कन्फर्म टिकट

अगर गारंटीड सीट असिस्टेंस के काम करने के तरीके की बात करें, तो फीचर यूजर्स को आसपास के कई बोर्डिंग स्टेशन का विकल्प सजेस्ट करता है, जिससे आपकी वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। नए फीचर के साथ यूजर्स को किसी रूट पर टिकट उपलब्ध ना होने की स्थिति में अन्य विकल्प दिखाए जाते हैं। यूजर्स को अन्य ट्रेन के अलावा स्टेशन के आसपास मौजूद दूसरे स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग के लिए सुझाव दिए जाएंगे।

भारत में रेल यात्रा सबसे पसंदीदा
गर्मियों की छुट्टियाँ आते ही, भारत में लगभग लोग दादा-दादी के घर जाते हैं। किसी हिल स्टेशन की यात्रा की योजना बनाते हैं। पिछले दो दशकों से इन यात्राओं के लिए रेलगाड़ियां एकमात्र विकल्प रही हैं। हाल के वर्षों में हवाई यात्रा का विकल्प मिलने के बावजूद अभी भी अधिकांश लोग ट्रेन यात्रा को पसंद करते हैं।

ट्रेन यात्रा के अनुभव हवाई या बस यात्रा से कहीं अधिक बेजोड़ होते हैं। भारत में कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार, भारत में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें संचालित होती हैं। इनमें 13,452 यात्री ट्रेनें हैं, जो करीब 7,325 स्टेशनों को कवर करती हैं। इन यात्री ट्रेनों से रोजाना 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हैं। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

बुकिंग के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म में से एक होने का दावा
पेटीएम ने हाल ही में अपने ट्रैवल वर्टिकल में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है , जिसमें ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग शामिल हैं। कंपनी इस पैसे का उपयोग प्रौद्योगिकी और उत्पाद क्षमताओं के विस्तार के लिए करने की योजना बना रही है ताकि ऑनलाइन यात्रा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में तेजी लाई जा सके।

सभी प्रमुख एयरलाइंस, बस ऑपरेटरों और आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी के कारण पेटीएम यात्रा बुकिंग के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों में से एक होने का दावा करता है। ट्रेन टिकट बुकिंग पर, यूजर्स को गेटवे शुल्क के तौर पर कुछ नहीं देना होता। यूजर्स पेटीएम ऐप पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस भी देख सकते हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो
– पेटीएम ऐप ओपेन करने के बाद आपको ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा और डेस्टिनेशन एंटर करना होगा।
– अगर आपकी ओर से चुने गए स्टेशन पर सभी टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं और कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है तो आसपास मौजूद वैकल्पिक स्टेशन की लिस्ट दिखाई जाएगी।
– नए फीचर के साथ आप देख सकेंगे कि वैकल्पिक स्टेशन से कन्फर्म टिकट उपलब्ध है या नहीं।
– यहां से बोर्डिंग स्टेशन बदलते हुए कन्फर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं।
– खास बात यह है कि आप ट्रेन रूट के किसी भी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव कर सकते हैं। बाद में बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है। इस तरह आपका टिकट किसी और स्टेशन से बुक होगा लेकिन आप दूसरे बोर्डिंग स्टेशन से कन्फर्म टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।

READ ALSO : डाकघर की सबसे अच्छी योजना जिसमें मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए क्या इन स्कीम के बारे में?

Related Articles