Home » Ghatshila Assembly By Election : मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, युवा मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में शामिल हों : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Ghatshila Assembly By Election : मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, युवा मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में शामिल हों : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Ghatshila Assembly By Election : एक अभ्यर्थी ने वापस लिया नामांकन, मैदान में बच गए 13 उम्मीदवार

by Birendra Ojha
District Election Officer encouraging voters and youth to participate fearlessly in the Ghatshila Assembly by-election in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया, अब 13 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में होंगे। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अब सभी 13 अभ्यर्थियों को सिंबल आवंटित किया जाएगा।

विदित हो कि 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कुल 17 अभ्यर्थियों (पुरूष-15, महिला-02) ने नाम निर्देशित किया था, नामांकन संवीक्षा के बाद 3 नामांकन अस्वीकृत किए गए थे। अब 13 उम्मीदवारों में 12 पुरुष व 1 महिला अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 2,56,352 मतदाता घाटशिला उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। होम वोटिंग वाले मतदाता एवं मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं की चिह्नितीकरण प्रक्रिया में है।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, विशेषकर युवा मतदाता भी स्वयं मतदान करने बूथों तक आएं एवं अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है। उपचुनाव में होम वोटिंग की सुविधा रहेगी। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान के लिए मतदान केंद्र जाना चाहते हैं, उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी। सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अब तक बरामद की गई 2.37 करोड़ की सामग्री

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला में आदर्श आचार संहिता के अलावा सभी तरह की एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है। सभी अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाका की निगरानी सख्ती से की जा रही है, ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार, असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से निगरानी एवं कार्रवाई की जा सके। अबतक की कार्रवाई में विभिन्न एजेसिंयों द्वारा 2,37,73,008 रुपये मूल्य की सामग्री (नकद सहित) जब्त किए गए हैं।

चुनावी मैदान के उम्मीदवार

बाबूलाल सोरेन (भाजपा), सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो), पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक), पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी), रामदास मुर्मू (जेएलकेएम) और के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह व रामकृष्ण कांति माहली शामिल हैं।

Read Also: Ghatshila Accident : एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक एवं एक युवती के कुचले जाने से मौके पर ही मौत

Related Articles

Leave a Comment