Home » Ghatsila Assembly Elections : घाटशिला विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन शुरू, वृद्ध और दिव्यांग मतदाता कर सकेंगे होम वोटिंग

Ghatsila Assembly Elections : घाटशिला विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन शुरू, वृद्ध और दिव्यांग मतदाता कर सकेंगे होम वोटिंग

Jharkhand Hindi News : 21 अक्टूबर तक घाटशिला एसडीओ ऑफिस में किए जा सकेंगे नामांकन, 24 अक्टूबर नाम वापसी की आखिरी तारीख

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatsila Assembly Elections
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डीसी ऑफिस सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 21 अक्टूबर मंगलवार तक SDO सुनील चंद्रा के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर बुधवार को होगी, जबकि 24 अक्टूबर शुक्रवार नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर मंगलवार को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर शुक्रवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाएगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर रविवार को समाप्त हो जाएगी।

चुनाव संचालन के लिए एसडीओ सुनील चंद्रा को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। धालभूमगढ़ के सीओ मनोहर लिंडा, घाटशिला के बीडीओ उनिका शर्मा और सीओ अंबर निषाद को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है।

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,56,262 मतदाता हैं, जिनमें 1,25,579 पुरुष, 1,31,180 महिलाएं, तीन थर्ड जेंडर और एक एनआरआई मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 वर्ष के मतदाता 16,555 हैं जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 628 मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 300 पोलिंग स्टेशन 231 स्थलों पर बनाए गए हैं।

बंगाल सीमा से लगे मतदान केंद्रों के लिए वहां के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। 24 ऐसे बूथों पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां पिछली बार 60% से कम मतदान हुआ था। पर्दानशीन महिलाओं वाले बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती की जा रही है। प्रशासन की योजना कुछ “ऑल वुमन बूथ” बनाने की भी है।

सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, टॉयलेट, पानी, पैरामेडिकल स्टाफ, व्हीलचेयर और वृद्ध मतदाताओं के बैठने की सुविधा रखी गई है। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए “होम वोटिंग” की सुविधा भी दी जा रही है। डीसी ने बताया कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रोफेसर के ट्रांसफर के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Read Also- Ghatshila Assembly ‍By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Related Articles

Leave a Comment