Home » Ghatshila By-election 2025 : घाटशिला उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में, 3 के नामांकन रद्द

Ghatshila By-election 2025 : घाटशिला उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में, 3 के नामांकन रद्द

Jharkhand news Hindi: कुल 17 अभ्यर्थियों ने भरा था पर्चा, अधूरे दस्तावेजों के कारण 3 नामांकन अस्वीकृत

by Geetanjali Adhikari
Ghatshila By-election 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila (Jharkhand) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। वहीं, तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए।

जिन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए हैं, उनमें निर्दलीय मालती टुडू, आपकी विकास पार्टी के दुखिराम मान्डी और राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू के नाम शामिल हैं। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि इनके नामांकन पत्र अधूरे दस्तावेजों और प्रक्रिया संबंधी त्रुटियों के कारण अस्वीकृत किए गए हैं।

मुख्य दलों के साथ निर्दलीय भी मैदान में, नाम वापसी का इंतजार

संवीक्षा के बाद जिन 14 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं, उनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, और इसे लेकर सभी प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। मुख्य मुकाबला होने की संभावना झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से सोमेश चंद्र सोरेन और भाजपा से बाबूलाल सोरेन के बीच जताई जा रही है।

मैदान में अन्य उम्मीदवार

पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) : पार्वती हांसदा

भारत आदिवासी पार्टी (BAP) : पंचानन सोरेन

जेएलकेएम : रामदास मुर्मू

इनके अलावा, नौ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार तोपनो, मनोज कुमार सिंह, विक्रम किस्कु और रामकृष्ण कांति महली शामिल हैं। संवीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की जाएगी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग अंतिम प्रत्याशी सूची जारी करेगा और चुनाव प्रचार में और तेज़ी आएगी।

Read Also: CSIR-NML Jamshedpur : खनिज अनुसंधान के लिए सीएसआईआर, एनएमएल और एमईसीएल में एमओयू

Related Articles

Leave a Comment