Jamshedpur : भाजपा के पूर्वी सिंहभूम जिला आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष मनी मोहंती को घाटशिला कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई है। मनी मोहंती कोर्ट में पेश हुए। उनके अधिवक्ता ने बेल पिटीशन दाखिल किया। उसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
मनी मोहंती के खिलाफ घाटशिला थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ था।
मनी मोहंती पर आरोप था कि उन्होंने 11 नवंबर को मतदान के दिन अपने फेसबुक पेज पर घाटशिला से भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को वोट देते हुए ईवीएम की तस्वीर पोस्ट की थी। पूर्व भाजपा नेता विमल किशोर बैठा पर भी ऐसी ही तस्वीर पोस्ट करने का आरोप था। विमल किशोर बैठा चार दिन पूर्व अदालत से जमानत प्राप्त कर चुके हैं।
गौरतलब है कि यह फेसबुक पर दोनों नेताओं मतदान वाले दिन ही तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर जिला प्रशासन ने फौरन कार्रवाई की और मनी मोहंती और विमल बैठा के खिलाफ घाटशिला थाने में केस दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में मनी मोहंती को बुधवार को कोर्ट ने जमानत दी है। इस तरह इस केस के दोनों आरोपी कोर्ट से जमानत प्राप्त कर चुके हैं।

