Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 में नामांकन के पहले दिन सोमवार को चार लोगों ने पर्चे खरीदे हैं। जिन लोगों ने पर्चा खरीदा है उनमें रामकृष्ण कान्ति माहली, परमेश्वर टुडू, नारायण सिंह और सोमेश चंद्र सोरेन। हालांकि अब तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। दूसरी तरफ, जिला प्रशासन इस उप चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लग गया है। डीसी ऑफिस में ईवीएम का पहला रैंडमाइजेशन किया गया है।
इस दौरान राजनीतिक दल के लोग मौजूद रहे। प्रक्रिया के दौरान बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का आवंटन किया गया। कुल 300 मतदान केंद्रों के लिए 390 बीयू, 390 सीयू और 420 वीवीपैट तय किए गए हैं। अगला रेंडमाइजेशन 30 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें बूथवार ईवीएम आवंटित की जाएंगी।

रेंडमाइजेशन से पहले राजनीतिक दलों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और आदर्श आचार संहिता, नामांकन प्रक्रिया और नामांकन प्रपत्र की खरीद को लेकर चर्चा की गई। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, ईवीएम कोषांग प्रभारी मोहम्मद मोजाहिद अंसारी, एडीआईओ पूनम सिन्हा और ईडीएम मनीष प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे सरकारी कर्मी
इसी बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक सेवा प्रदाताओं के पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि विद्युत सेवा, रेलवे, डाक, बीएसएनएल, स्वास्थ्य, मीडिया और अन्य एसेंशियल सर्विसेज में कार्यरत कर्मियों का मतदान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। संबंधित विभागों को 14 अक्टूबर तक पात्र कर्मियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि घाटशिला उपचुनाव में हर मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है और प्रशासन का लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है।