गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह दुर्घटना वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुई। जानकारी के मुताबिक, 20 श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे। पिकअप का डाला अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे उस पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े।
तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला
इसके बाद, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य के घायल होने की भी सूचना है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
क्षेत्र में भारी तनाव
पुलिस ने मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और घटनास्थल पर यातायात को नियंत्रित किया गया। हादसे के कारण क्षेत्र में भारी तनाव है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गहरी जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने घायलों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।