गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं में 1 युवक की मौत बिजली करंट, 1 महिला की वज्रपात, 1 वृद्धा की गिरने से और 1 महिला की आत्महत्या से हुई है। इन सभी घटनाओं ने जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है।
HT तार से टकराया ताजिया, युवक की मौत, तीन घायल
घटना घोड़थम्भा ओपी (धनवार थाना क्षेत्र) के चांगोसिंघा गांव की है। मुहर्रम जुलूस के दौरान एक स्टील का ताजिया 11,000 वोल्ट वाले एचटी तार से छू गया, जिससे करंट की चपेट में आकर युवक आजाद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय क्लिनिक लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान आजाद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।
ईसरी बाजार में वृद्धा की गिरने से मौत
दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार की है, जहां 72 वर्षीय कौशल्या देवी की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतका डुमरी थाना के पड़रियाटांड गांव की रहने वाली थी। वह खांसी की दवा लेने बाजार गई थी, इसी दौरान डीजे की तेज आवाज के बीच असंतुलित होकर गिर पड़ी।हालांकि, चिकित्सकीय जांच में डीजे से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी शशिभूषण वर्मा ने बताया कि सूचना के अनुसार, वृद्धा की गिरने से मृत्यु हुई है।
बेंगाबाद में वज्रपात से महिला की मौत, एक घायल
तीसरी घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आकर 34 वर्षीय फुलवा देवी की मौत हो गई। वह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना में मनीता देवी नामक महिला घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतका की पहचान फुलवा देवी, पत्नी सुशील राय के रूप में हुई है।
नगर थाना क्षेत्र में महिला ने की आत्महत्या
चौथी घटना नगर थाना क्षेत्र के गार्डन गली की है, जहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बबीता देवी, पत्नी मनोज पासी (IRB- 9 में पदस्थापित) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति मनोज पासी ने बताया कि बबीता देवी मानसिक रूप से बीमार थी और लंबे समय से तनाव में थी।
गिरिडीह में हादसों से मचा कोहराम, प्रशासन अलर्ट
इन चारों घटनाओं के बाद गिरिडीह जिले में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। सभी मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की गई है और प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
Read Also- Palamu Violence : पाल्हे गांव में निषेधाज्ञा लागू, तनाव के बाद गांव बना पुलिस छावनी


