Home » Giridih Crime News : गिरिडीह में दोहरे हत्याकांड से सनसनी : पत्नी की चाकू से हत्या, गुस्साए परिजनों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

Giridih Crime News : गिरिडीह में दोहरे हत्याकांड से सनसनी : पत्नी की चाकू से हत्या, गुस्साए परिजनों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

by Rakesh Pandey
delhi- crime -news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand Double Murder : गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के लुकईया गांव (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) से दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या की घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी, जिसके बाद गुस्साए ससुराल वालों ने आरोपी पति को पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Husband-Wife Murder Case : क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, छोटेलाल हांसदा की शादी करीब 8 साल पहले मीणा हांसदा से हुई थी। हाल के दिनों में मीणा अपने मायके लुकईया गांव में रह रही थी। बुधवार की रात छोटेलाल भी ससुराल पहुंचा था, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Lukaiya Village Giridih : चाकू से हमला, मीणा की मौके पर मौत

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छोटेलाल ने गुस्से में चाकू निकालकर मीणा पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद छोटेलाल भागने की कोशिश करने लगा।

भागते आरोपी की पिटाई, हुई मौत

मीणा की हत्या की जानकारी जब परिजनों और गांववालों को मिली तो वे भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने छोटेलाल को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि छोटेलाल की भी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव, और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधि सम्मत जांच प्रारंभ कर दी गई है। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि यह मामला आपसी विवाद का है। चाकू से पत्नी की हत्या और फिर पति की पीट-पीटकर हत्या की गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

Read Also- Garhwa News : सदर अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी ने कर ली आत्महत्या, सरकारी आवास से बरामद हुआ शव

Related Articles