Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्टा ओपी क्षेत्र के द्वारपहरी गाँव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गैस सिलिंडर लीक होने के कारण सुनील मंडल के घर में भीषण आग लग गई, जिससे 40 हजार रुपये नकद समेत करीब पाँच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
घटना उस समय हुई जब सुनील की पत्नी कौशल्या देवी घर में गैस पर खाना बना रही थीं। अचानक गैस लीक होने से पूरे घर में आग फैल गई। कौशल्या देवी और उनके बच्चों ने हल्ला मचाया तो ग्रामीण तुरंत उनके घर पहुँचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों ने कुआँ में डीजल पंप लगाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सब कुछ जल चुका था।
मजदूरों की मजदूरी के लिए रखे 40 हजार रुपए भी जले
पीड़ित गृहस्वामी कौशल्या देवी और उनके पुत्र नीलेश मंडल ने बताया कि आग की चपेट में आने से घर में रखे 40 हजार रुपये नगदी (जो मजदूरों को मजदूरी देने के लिए रखे थे) के साथ-साथ सोना-चांदी के जेवरात, काँसा-पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, अलमारी और खाद्य सामग्री जलकर राख हो गए। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सीओ ने दिया मुआवजे का आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मुखिया सुनीता देवी और जेएलकेएम नेता अशोक मंडल पीड़ित गृहस्वामी से मिले और घटना की जानकारी ली। सीओ संदीप मधेशिया ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि पीड़ित गृहस्वामी को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद जाँच करवाई जाएगी और नियमानुसार मुआवजे के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।


