गिरिडीह : जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पीरटांड थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चियां रविवार रात क्षेत्र में लगे जतरा मेले में गई थीं, जहां से लौटते समय वे अपने परिजनों से बिछड़ गईं। बताया जा रहा है कि गांव का एक परिचित युवक उन्हें घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि युवक की पिटाई कर उसे भगा दिया गया और लड़कियों को खेत की ओर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों का बयान दर्ज किया। एसडीपीओ ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
कई पहलुओं से जांच
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। जिन युवक के साथ मारपीट की गई थी, उससे भी पूछताछ की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
प्रशासन सतर्क
जिला पुलिस प्रशासन ने मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है और पोस्टमेडिकल व अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
Read Also- Palamu News : पलामू में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, घर के बाहर मिला शव, गांव में दहशत का माहौल

