Home » Giridih News: मवेशी चोरी करते दो युवक धराए, ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

Giridih News: मवेशी चोरी करते दो युवक धराए, ग्रामीणों ने बांधकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

ग्रामीणों ने की दोनों चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

by Geetanjali Adhikari
Giridih News Two youths were caught stealing cattle
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव में शुक्रवार रात ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। दोनों युवक एक चार पहिया वाहन से आए थे। वे मवेशी चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी भनक लगते ही दोनों युवकों को पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।

चोरी में इस्तेमाल वाहन जब्त

ग्रामीणों ने चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। इधर शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है। 

युवकों पर कार्रवाई का पुलिस ने दिया भरोसा

इस घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश के साथ-साथ सतर्कता भी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि दोनों चोरों पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि दोनों युवकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read Also: Jamshedpur Sanjay Market Attack : जमशेदपुर के संजय मार्केट में हथियारबंद युवकों ने किया हमला, दुकानदारों को पीटा, 22 हजार रुपए लूटे, तीन आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment