गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब एक वाहन से प्रतिबंधित मास मिले। गिरिडीह नगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर शुक्रवार की सुबह अचानक अफरातफरी मच गई। हैरान-परेशान लोगों ने देखा कि एक सवारी गाड़ी के पास कुछ लोग जमा होकर हल्ला मचा रहे थे। थोड़ी देर बाद ही पता चला कि उस वाहन में प्रतिबंधित मांस रखा है। स्थानीय लोगों ने एक टोटो (सवारी गाड़ी) में प्रतिबंधित मांस ले जाते हुए चालक को पकड़ लिया था।
घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के कुछ युवक सड़क पर उतर आए और विरोध करने लगे। इससे वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ देर में ही इतने लोग जुट गए कि कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने भीड़ को आश्वस्त किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भीड़ जब शांत हुई तो पुलिस टोटो समेत प्रतिबंधित मांस को जब्त कर थाना ले गई। फिलहाल पुलिस ने टोटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानना चाह रही है कि मांस कहां से लाया जा रहा था और कहां पहुंचाना था। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं।