

गिरिडीह : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दोनों मंत्रियों को धमकी दी थी।

Jharkhand ministers threat news : वायरल वीडियो में धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध का दावा
वायरल वीडियो में अंकित कुमार मिश्रा नामक युवक ने खुद को गिरिडीह जिले के राजेंद्र नगर स्थित बाभन टोली का निवासी बताया था। वीडियो में उसने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से व्यक्तिगत विवाद का हवाला देते हुए मंत्री इरफान अंसारी और गिरिडीह विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान से मारने की धमकी दी।

वीडियो में युवक खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताता है और यह भी कहता है कि वह जमुई तक पहुंच चुका है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और गिरिडीह पुलिस ने आरोपी की तत्काल तलाश शुरू की।

Jharkhand ministers threat news : गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना से की गिरफ्तारी
वीडियो के वायरल होते ही गिरिडीह पुलिस ने युवक की लोकेशन को ट्रेस कर छापेमारी शुरू कर दी। नगर थाना पुलिस को युवक के निवास स्थान पर भेजा गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद टीम ने लोकेशन के आधार पर बुधवार शाम को युवक को पटना से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उसे गिरिडीह ला रही है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में साइबर जांच के पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो authentic है या AI-generated।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का बयान : जांच पर है भरोसा
इस मामले में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि धमकी देने की वजह क्या है। वीडियो फेक है या असली, यह जांच का विषय है। मैंने शुभचिंतकों से सुबह यह जानकारी प्राप्त की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है और मैं उस पर पूरा भरोसा करता हूं।
