Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कपड़ा धोने गई थी बराकर नदी
मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार को उनकी तीसरी बेटी दो छोटी बहनों और रिश्ते की चाची के साथ बराकर नदी पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी। छोटी बहनें और चाची स्नान व कपड़े धोने के बाद घर लौट आईं, लेकिन छात्रा वहीं रह गई।
इसी बीच, आरोपी गुलाम मेरुद्दीन (निवासी – कुसमय थोरिया गांव, थाना बिरनी) उनके घर पहुंचा और बच्चियों से माता-पिता की जानकारी ली। मृतका के पिता के साथ मजदूरी का कार्य करने और परिवार से करीबी संबंध के कारण उस पर किसी को संदेह नहीं हुआ।
कैसे हुई घटना?
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने शराब के नशे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और पहचान छिपाने के लिए उसे नदी में डुबोकर हत्या कर दी। शव पर चोट के निशान मिलने से इस बात की पुष्टि होती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
स्थानीय ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो लोगों को नदी में देखा था। उन्हें लगा कि कोई परिवार स्नान कर रहा है, लेकिन कुछ देर बाद युवती पानी में डूबी रह गई और आरोपी अकेले नदी से बाहर निकल गया। इससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
गांव में तनाव और आक्रोश
घटना के बाद से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में गुस्सा और तनाव का माहौल है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
राजनीतिक दलों और संगठनों की प्रतिक्रिया
घटना की निंदा बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा और आदिवासी एकता मंच ने की है। सभी नेताओं ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
Read Also- Fusro Jewellery Shop Fire : फुसरो में ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, आसपास के दुकानदारों में हड़कंप