गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले को नया पुलिस अधीक्षक (SP) मिल गया है। आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार ने आज जिले के नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी से कार्यभार संभाला।
नई जिम्मेदारी के साथ अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता: एसपी मुकेश कुमार
पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी मुकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता गोड्डा को अपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो भी अपराध से संबंधित आंकड़े हैं, उन पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करना आवश्यक है। सभी प्रकार के आपराधिक मामलों का त्वरित उद्भेदन, साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा मेरी प्राथमिकता रहेगी।” – मुकेश कुमार, एसपी गोड्डा
अनिमेष नैथानी को दी गई विदाई
इस अवसर पर निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी को औपचारिक विदाई दी गई। जिले में उनके कार्यकाल के दौरान कई अहम मामलों का समाधान हुआ और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।