Home » यूएपीए कानून के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकवादी घोषित

यूएपीए कानून के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकवादी घोषित

by Rakesh Pandey
Goldy Brar Terrorist
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क, नई दिल्ली : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को आतंकी (Goldy Brar Terrorist) घोषित कर दिया है। इससे पहले लखबीर सिंह लांडा को भी केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है। ये दोनों कनाडा में छिपे हैं। दोनों पंजाब में रंगदारी और सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी में भी शामिल हैं। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। ब्रैम्पटन में छिपा गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा है।

कौन है गोल्डी बराड़? (Goldy Brar Terrorist)

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, गैंगस्टर से आतंकी घोषित गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है। गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है। उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था। फिलहाल, कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है।

मूसेवाला हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी है बराड़

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन (Goldy Brar Terrorist) में कहा गया है, “सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित गोल्डी बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और कट्टरपंथी विचारधारा रखता है। वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हत्या के दावों को पोस्ट करने में शामिल था।”

सरकार की ओर से आगे कहा गया है कि “गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी पंजाब में अशांति फैलाने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, लक्षित हत्याओं और अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों सहित नापाक मंसूबों के माध्यम से शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं। गोल्‍डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। बताया जाता है कि मौजूदा वक्‍त में वह कनाडा में छिपा हुआ है। (Goldy Brar Terrorist) पंजाब पुलिस और एनआईए बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े स्‍तर पर पंजाब में छापेमारी कर चुकी है।

सलमान खान को लिया था निशाने पर

कुछ महीनों ने पहले एक इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने कहा कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। इतना ही नहीं वॉन्टेड गैंगस्टर ने कहा, ‘जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे।‘ बराड़ ने कहा कि उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने (सलमान) माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है। (Goldy Brar Terrorist) इससे पहले लॉरेस बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है।

लखबीर सिंह लांडा को भी आतंकी घोषित किया था

कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने एक अन्य गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भी आतंकी घोषित किया था, जिसका संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिला था। गोल्डी बराड़ के भी उसके साथ सीधे लिंक मिले हैं। लांडा पाकिस्तान में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ काम करता है। (Goldy Brar Terrorist) उसके खिलाफ पंजाब के मोहाली और तरन तारन में रॉकेट हमलों की साजिश रचने के साथ ही करीब 20 से अधिक मामलों में केस दर्ज हैं।

उसने साल 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के मुख्यालय और तरन तारन के सरहाली थाने पर रॉकेट से अटैक करवाया था। फिलहाल वह कनाडा के अल्बर्टा शहर में रह रहा है।

READ ALSO: Jamshedpur में बड़ा हादसा, पिकनिक मनाने जा रहे छह युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

Related Articles